Lonar lake in Buldhana district of Maharashtra is again in the limelight. Lonar lake has always produced curiosity in people's minds, and this lake has once again surprised everyone. This time the water color of the lake has changed. The color of the water has changed to pink overnight. The reason for the sudden change in the color of water is being ascertained. But let us tell you how the water of Lonar Lake is like. And once the Lonar lake dried up, how did the water come again ..
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार झील फिर से सुर्खियों में है. हमेशा से ही लोगों के मन में लोनार झील कौतुहल पैदा करती आई है, और एक बार फिर इस झील ने सबको हैरान कर दिया है. इस बार झील के पानी का रंग बदल गया है. पानी का रंग रातोंरात बदलकर गुलाबी हो गया है. पानी के रंग में अचानक आये बदलाव के कारण का पता लगाया जा रहा है. लेकिन चलिए आपको बताते है कि लोनार झील का पानी कैसा है. और लोनार झील एक बार सूख तो फिर पानी कैसे आया..
#MaharashtraLonarLake #LonarLake #oneindiahindi